Dictatorship – तानाशाही -Democracy – भ्रष्टाचार – नरेंद्र मोदी
क्या आपको पता है की हमारा भारत देश तानाशाही के तरह बढ़ता जा रह है ? हो सकता हो आपको इनसब से कोई लेना देना न हो पर याद रखिये आप भी इसी देश में है और आपके भी परिवार और रोजगार के साथ मजाक हो रहा है और आप अपने ही बर्बादी पर पर्दा डाले हुए है पिछले एक से दो महीने से भारत में क्या हो रहा है ये पूरा भारत वर्ष जानता है | हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो चुनाव के पहले बड़ी बड़ी बाते फेकते थे की भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनायेंगे आज वाही नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में तानाशाही, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और पाखंड पण बहुत बढ़ गया है
और इन सब बातो को भारतीय पत्रकार अच्छे से दबा दी है , और इनसब के बारे में खुलकर बोलने वालो को मोदीभक्त देशद्रोही बोल देते है जैसे की Dhruv Rathee ये एक youtuber है जिसने भारतीय मुद्दों पर अच्छे से बाते की है अगर आप इनका vedio नही देखे है तो जरीर देखे |
भाजपा के शर्मनाक कारनामे –
1. अपने विपक्ष पार्टियों के मेम्बेर्स को तोड़ना –
नरेंद्र मोदी के सरकारं सभी विपक्ष पार्टी के मेम्बर को जेल की धमकी , ED के रेड से गलत साबित करके या तो उन्हें जेल भेज देना या फिर अपनी पार्टी बीजेपी JOIN करने पर मजबूर कर देना | यही हुआ था केजरीवाल के पार्टी के सदस्य और DELHI के EDUCATION MINISTER मनीष सुसोदिया को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया, हेल्थ मिनिस्टर सतेन्द्र जैन , और AAP के MP संजय सिंह को जेल भेजा हालाँकि संजय सिंह कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आ गये बाकि के लोग तो जे में ही है |
2.अपने विपक्ष पार्टी के CM केजरीवाल को जेल –
ये भारत में पहली बार ऐसा हुआ है की कर्य्कालिक CM को जेल भेज दिया गया हो वो भी चुनाव के कुछ्ह महीने पहले और वो भी बिना गलती के क्युकी इसकी कोई भी गुनाह अभी तक जेल में साबित नही हो पाया | 2018 PMLA ( Prevention of Money Laundering ACT, 2018 ) के कानून में मोदी सरकार ने बदलाव कर दी इस बदलाव में जेल से बेल लेने के CONDITION को बदल दिया ये बोले तो इसे और भी मुस्किल हो गया की जब तक आप अपने आप को निर्दोष साबित नही करोगे तब तक आपको बेल नही मिलेगा और यही कानून का फायद उठाकर केजरीवाल को परेसान किया जा रहा ताकि ये चुनाव ठीक ढंग से न लड़ पाए |
ऐसे ही राहुल गाँधी पर भी Aug 2023 में अजीबो गरीब केस लगा दिया गया था यहा तक कि सूरत के सरकार ने राहुल गाँधी को 2 साल का सजा भी सुना दी थी वो तो सुप्रीम कोर्ट ने इसे होने से रोक दिया |
3. अपने विपक्ष पार्टी कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रिज कर देना –
The hate-filled 'Asura Shakti' has frozen our bank accounts to murder Indian democracy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
नफ़रत से भरी 'असुर शक्ति' ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का दावा है की उनके सभी बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है इसके पीछे ये बताया जा रहा है की income tax डिपार्टमेंट का कहना है की कांग्रेस पार्टी ने अपना रिटर्न्स फाइल नही किये थे dedline तक और इसके आलावा 31 साल पुराना केस खोला जा रहा है और 29 मार्च को आईटी डिपार्टमेंट ने 1700 caror का नोटिस दिया कांग्रेस को |
4. कानून में बदलाव की साजिश –
अब तो बीजेपी सरकार ने ये भी बोल दिया है की वो 400 पार का सीट इसलिए लाना चाहते है की वो कानून में भी संसोधन करे जिसके वजह से बहुत से वर्ग के लोगो से उनका अधिकार छीन जायेगा
यहा तक की बीजेपी सरकार ने youtuber , ब्लॉगर जैसे इन्फुलान्सर पर भी नियम लगाने जा रहा है की कोई भी इन्फुलेंसर बिना REGISTRATION के वो अपना चैनल या ब्लॉग नही चला पाएंगे मतलब सीधी से बात है की इनके मर्जी के खिलाफ कोई भी पोस्ट या vedio भी न चल पाए मतलब की मीडिया पत्रकार का तो मुह बंद हो चूका है अब जो सोशल मीडिया या YOUTUBE पर भी आप इनके खिलाफ आवाज न उठा पाए और ये अपना तानाशाही सरकार ऐसे ही चलाते रहे
इसके आलावा इलेक्शन commissioners के साथ खेल खेलना , opsition पार्टी के नेता को पहले cruption का दोष लगाना फिर धमका क्र उन्हें बीजेपी ज्वाइन करा कर फिर उन्हें नोर्दोश साबित करना दूसरी तरफ दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला electoral bond
नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2024
एक तरफ जहां ‘चंदे का धंधा’ कर रही भाजपा देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर और हर स्वतंत्र आवाज़…
बीजेपी सरकार की ये सब कारनामे अब भारत के बाहर देशो जैसे जर्मनी, अमेरिका, यूनाइटेड भी पता चलने लगा है और जिसके वजह से दुनिया भर में भारत का Reputation गिरने लग गया है
आज देश में नरेन्द्र मोदी के सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ है इस बात की ख़ुशी हमे भी है पर चुनाव में और विकाश में मंदिर वाले मुद्ददे नही आते | मंदिर से विकाश होता है पर उस से जादा जरुरी है शिक्षा, Hostpital, रोजगार जिन विषय पर मोदी जी को चर्चा करने में डर लगता है |
आज देश का माहौल ऐसा हो गया है की जो भी मोदी जी के विरुद्ध जादा है उसे हिन्दू द्रोही या देश द्रोही बोल दिया जाता है | अब तो ऐसा लगने लगा है की अगर श्री राम स्वयं नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जाये तो उन्हें भी लोग गली देंगे और हिन्दू विरोधी बोल देंगे | यही तो हुआ है हमारे संत स्वामी संकराचार्य लोगो के साथ |